GST 2.0: हाल ही में GST दरों में कटौती से जनता को राहत मिली है, लेकिन शिक्षा पर 18% GST अभी भी चिंता का विषय है। चर्चित शिक्षक खान सर (Khan Sir) ने सरकार से अपील की है कि शिक्षा को लग्जरी नहीं, बुनियादी आवश्यकता माना जाए। उनका मानना है कि शिक्षा पर टैक्स हटाना छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ा तोहफा होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी GST सुधार 2025 में इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। यदि शिक्षा को टैक्स फ्री किया जाता है, तो यह देश के भविष्य को मजबूती देगा। देखिए खान सर का बयान और समझिए मुद्दा।
#GST #GST2.0 #GSTRatesCut #GSTCut
~PR.250~HT.408~ED.108~GR.124~